Gadar 2 Twitter Review: बॉलीवुड के अभिनेता सनी देओल की ‘गदर 2’ आज यानी की 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म का पहला पार्ट ‘ग़दर: एक प्रेम कथा’ 22 साल पहले रिलीज़ हुआ था।
उस टाइम फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामई की थी। ऐसे में ट्वीटर पर फिल्म को मिक्स्ड रिव्युस मिल रहे है। दर्शक फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे है। तो चलिए जानते है की दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी।
दर्शकों को कैसी लगी सनी की Gadar 2 ?
ग़दर २ में एक बार फिर दर्शकों को सकीना और तारा सिंह की जोड़ी देखने को मिली। जहां कुछ यूजर फिल्म को बोरिंग और आउटडेटिड बता रहे है।
तो वहीं कुछ उसे फिल्म की तारीफ कर रहे है। दर्शकों का मानना है की फिल्म एक इमोशन है। 22 साल पहले रिलीज़ हुए इस फिल्म के फर्स्ट पार्ट ने दर्शकों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी है। जो आज भी कहीं ना कहीं जिन्दा है।
फिल्म को मिल रहे मिक्स्ड रिएक्शन (Gadar 2 Twitter Review )
फिल्म देखने के बाद ट्वीटर पर यूजर अपने रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने कहा ‘दूसरी बार भी तारा सिंह गदर मचाते हुए दिखाई दे रहे है। GADAR 2 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख रही हूं जो आश्चर्यजनक रूप से पूरा हाउसफुल है, जहां दर्शक तालियां बजा रहे हैं और सीटियां बजा रहे हैं। नॉस्टेल्जिया फिल्म के पक्ष में काम कर रहा है।’
तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा ‘फर्स्ट हाफ आनंददायक था। सनीदेओल की एंट्री शानदार, फिल्म के गाने, बाप-बेटे का लव एंगल और अमीषा पटेल अच्छी लग रही हैं। कुल मिलाकर यह एक अच्छा टाइमपास है।’तो वहीं कुछ लोग फिल्म से खुश नहीं है।
एक यूजर ने लिखा ’90 के दशक की फीलिंग, एक्शन, इमोशन, परफॉरमेंस सब कुछ बैकडेटेड है। ये फिल्म एक मजाक है। बिल्कुल मजाक. सनी देओल के सीन भी काफी कम हैं, डायलॉग्स अच्छे हैं Gadar2 ।’