बॉलीवुड के अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की Gadar 2 Movie का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस फिल्म को कुछ बदलाव के साथ सेंसर बोर्ड द्वारा यूए सर्टिफिकेट (U/A Certificate) दिया जा चुका है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ऐसे में मगलवार यानी की एक अगस्त को फिल्म की एडवांस बुकिंग खोल दी गई थी। फिल्म के ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग के आकड़ें आ चुके है। ऐसे में देखना ये है की फिल्म ने अब तक कितने करोड़ के टिकट बेचे है।
एक दम से बिकीं फिल्म की टिकट
Gadar 2 movie का दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे है। फिल्म में वो तारा सिंह और सकीना की आगे की कहानी जानने के लिए उत्सुक है। फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति क्रेज बना हुआ है।
ऐसे में फिल्म Gadar 2 ticket booking ओपन होते ही फिल्म की टिकेटस बिक गई। खबरों की माने तो फिल्म के ओपनिंग डे के लिए अब तक 10 हज़ार टिकट बिक चुके है। जिसे फिल्म ने अब तक २५ लाख की कमाई कर ली है।
जयपुर में थिएटर हुआ फुल
फिल्म के निर्माता अनिल शर्मा ने एडवांस बुकिंग पर जानकारी साझा करते हुए बताया की जयपुर का राजमंदिर पूरे वीक बुक है। आईनॉक्स, पीवीआर और बाकी मल्टिप्लेक्स में आज यानी की बुधवार की शाम से टिकट की बुकिंग शुरू की जाएगी। फिल्म को प्यार देने के लिए डायरेक्टर ने दर्शकों को धन्यवाद कहा है।
बिकीं इतनी टिकटें
Gadar 2 movie की सिनेपॉलिस, मूवीमैक्स और मिराज में अच्छी खासा बिज़नेस हुआ है। सिनेपॉलिस में ओपनिंग डे पर 1800 टिकटें बिकी है। तो वहीं मूवीमैक्स में 700 और मिराज में 500 टिकट अभी तक बिक चुकी है।