
Border 2 Trailer Out: 15 जनवरी को सनी देओल (Sunny Deol) की कल्ट फिल्म बॉर्डर के दूसरे पार्ट बॉर्डर 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। साल 1997 की वॉर पर बनी फिल्म बॉर्डर को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। जिसके चलते इतने सालों बाद फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हो रहा है। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। देशभक्ति से भरे इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है।
Border 2: फिर दहला पाकिस्तान!
बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। तो वहीं एक्ट्रेस में मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी अभिनय करते नजर आएंगे। ये फिल्म मेजर सैनिक होशियार सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसका रोल वरुण धवन प्ले कर रहे है।
Border 2 Trailer Out: देशभक्ति से भरा ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर जारी
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल से होती है।जिसमें उनका दमदार डॉयलाग बोलते नजर आते है। वो कहते है, “फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे पर खींची हुई एक लकीर नहीं है. बल्कि एक वादा है अपने देश से कि जहां वो खड़ा है. उसके आगे कोई नहीं जाएगा. न ही कोई दुश्मन न ही कोई गोली और न ही उसका इरादा और आज कुछ भी हो जाए हम ये वादा टूटने नहीं देंगे।”
ट्रेलर में दमदार डॉयलाग
जिसके बाद वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान पांडे आदि को दिखाया जाता है। ट्रेलर में हर एक सीन देशभक्ति और इमोशन्स से भरा है।
अंत में सनी देओल एक और पावरफुल डॉयलाग बोलते नजर आते है। वो कहते है, “तुम हमें क्या हराओगे, अरे तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं जितने हमारे यहां ईद पर बकरे काटे जाते हैं।”
कब रिलीज होगी फिल्म बॉर्डर 2 Border 2 Release Date
सनी देओल ने बॉर्डर 2 के ट्रेलर रिलीज की अनाउंसमेंट कर कैप्शन में लिखा लिखा, “ इस कहानी से बड़ी कोई और कहानी नहीं,इस जीत से बड़ा कोई और जश्न नहीं. बॉर्डर 2 का ट्रेलर आज, 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी बॉर्डर 2.”