Entertainment

Border 2 Release Date: Sunny Deol की फिल्म की रिलीज डेट आई सामने, इस तारीख को बॉर्डर 2 देगी दस्तक

साल 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर 2 आज भी लोगों को देश भक्ती की भावना से भर देती है। आज भी लोग इस फिल्म को बड़े ही चाव से देखते है। इस फिल्म को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था।

इस फिल्म की स्टोरी से लेकर इसके सुपरहिट गानों तक ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था। ऐसे में फैंस इस फिल्म के सिक्वल के लिए काफी बेताब है। हाल ही में फिल्म के दूसरे पार्ट बॉर्डर 2′ की घोषणा हुई थी। जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ चुका है।

gadar_3_border_2 update

इस दिन सिनेमाघरों में आएगी Border 2

सनी देओल की गदर 2 के बाद फैंस को बॉर्डर के सीक्वल का इंतजार है। बीते दिन फिल्म केे सीक्वल का ऐलान किया गया। 27 साल बाद फिल्म ‘बॉर्डर का अगला पार्ट बनने जा रहा है।

Border 2 को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। जिसके बाद आज फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर रिलीज डेट के बारे में बताया। फिल्म 23 जनवरी साल 2026 को रिलीज होगी।

border 2

आयुष्मान खुराना होंगे Border 2 का हिस्सा!

बॉर्डर 2 अनुराग सिंह द्वारा डायरेक्ट की जा रही है। सनी देओल के अलावा इस फिल्म में कौन से कलाकार नजर आएंगे इसकी अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नही आई है। हालांकि खबरें आ रही थी कि फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य भुमिका में दिखाई दे सकते हैं। अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू होने के चान्स है।

Back to top button