
देहरादून की बेहद प्रशंसित स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाक्टर सुमिता प्रभाकर को लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ ओब्स्टेट्रिशियंस एंड गायनेकोलॉजिस्ट्स (FRCOG) की प्रतिष्ठित फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। डाक्टर सुमिता इस साल ये सम्मान पाने वाली भारत की एकमात्र और उत्तराखंड की पहली स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। डाक्टर सुमिता प्रभाकर को यह सम्मान मस्कट, ओमान में आयोजित RCOG कांग्रेस के दौरान मिला है।
FRCOG फेलोशिप पाने वाली उत्तराखंड की पहली डाक्टर
डॉ. प्रभाकर को मिली FRCOG फेलोशिप अपने आप में बेहद खास है। इस साल ये फेलोशिप पाने वाली भारत की एकमात्र महिला डाक्टर हैं। यही नहीं उत्तराखंड की वो पहली स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ हैं जिन्हे इस सम्मान से नवाजा गया है। आपको बता दें कि पिछले 25 सालों से महिलाओं के स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर रही है डाक्टर सुमिता प्रभाकर ने जोख़िम भरी गर्भावस्थाओं, स्त्री रोग सर्जरी, और बांझपन के उपचार में अपना अहम योगदान दिया है। उत्तराखंड की डाक्टर सुमिता प्रभाकर की पहचान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है. अपने चिकित्सकीय अनुभवों के साथ-साथ, डॉ. प्रभाकर ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लिया और महिला स्वास्थ क्षेत्र की उन्नति में भी बड़ी मदद दी है.
असाधारण योगदान को सराहा गया
डॉ. सुमिता प्रभाकर ने चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और प्रथाओं को अपनाने पर जोर दिया है। चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर सुमिता प्रभाकर के नवाचार ने मरीजों को खासा लाभ दिया है. डाक्टर सुमिता प्रभाकर कि विशेषज्ञता को देश और दुनिया में सराहा गया है और यही वजह है कि उन्हे इस FRCOG फेलोशिप दी गई है. इस प्रतिष्ठित फेलोशिप मिलने के बाद डाक्टर सुमिता प्रभाकर ने कहा है कि इस सम्मान से भारत में महिलाओं के स्वास्थय के लिए किए जा रहे उनके कामों को और बल मिलेगा।