Big NewsUttarakhand

CDS परीक्षा में उत्तराखंड के सुमित ने जमाई धाक, देशभर में मिला दूसरा स्थान

SUMIT

 

उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है। पहाड़ के युवा हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। समय-समय पर पहाड़ के युवाओं ने साबित करके दिखाया है कि वो किसी से भी कम नहीं है।  पहाड़ के  एक और युवा ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। पिथौरागढ़ के सुमित भट्ट का चयन CDS के लिए हो गया है। सिर्फ इतना ही नहीं सुमित ने परीक्षा में देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है।

सुमित ने जमाई CDS परीक्षा में धाक

पिथौरागढ़ के सुमित भट्ट ने CDS परीक्षा में अपनी धाक जमाई है। सुमित ने CDS परीक्षा में देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। सुमित की इस उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। सभी सुमित को बधाई दे रहे हैं।

पिथौरागढ़ के हैं सुमित भट्ट

CDS परीक्षा में देशभर में दूसरा स्थान हासिल करने वाले सुमित उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के ग्राम खतेड़ा निवासी हैं। सुमित के पिता स्व.बसंत बल्लभ भट्ट पूर्व सैनिक रहे है। जबकि उनकी माता सेना की आशा किरण में कार्यरत हैं।

देशभक्ति से ओतप्रोत है सुमित का परिवार

सुमित का परिवार पहले से ही देशभक्ति से ओतप्रोत है। सुमित के पिता भी आर्मी में थे। इसके साथ ही उनकी माता भी सेना की आशा किरण में कार्यरत हैं। इसलिए सुमित पहले से ही देश सेवा करना चाहते थे।

सुमित ने साल 2022 में सीडीएस की परीक्षा दी थी। जिसमें उन्हें देशभर में 2nd रैंक मिली है। सुमित की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी की लहर है।

 

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button