highlightChampawat

अचानक चलती बस से निकलने लगी चिंगारियां, उठने लगा धुआं, यात्रियों मच गई चीख-पुकार

हल्द्वानी से टनकपुर जा रही बस में अचानक से चिंगारियां उठने लगी और देखते ही देखते धुंआ भी उठने लगा। इसे देख बस में बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया। लोगों में चीख-पुकार मच गई।

अचानक चलती बस से निकलने लगी चिंगारियां

हल्द्वानी से टनकपुर जा रही रोडवेज की टनकपुर डिपो की 44 सीटर बस (यूके 07 पीए 2934) बुधवार को सवारियों को लेकर टनकपुर से निकली। अचानक रास्ते में ही बस से चिंगारियां उठने लगी और धुंआ भी उठने लगा। ये देखकर बस में सवार 35 यात्रियों में खलबली मच गई।

जान बचाने के लिए खिड़की से बाहर निकले लोग

बस में सवार यात्री अपनी जान बचाने के लिए चालक के ब्रेक मारते ही मुख्यद्वार के साथ ही खिड़कियों से बाहर निकलने लगे। इस दौरान परिचालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बैटरी का तार खींचा और कुछ सवारियों ने चिंगारियों पर रेत डाली। तब जाकर चिंगारी निकलना बंद हुई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों मे चालक के साथ परिचालक के साथ अभद्रता और धक्कामुक्की भी की। काफी देर बाद लोगों को शांत कराया गया। जिसके आधे घंटे बाद सवारियों को लेकर बस टनकपुर के लिए निकल गई।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button