Big NewsUttarkashi

अचानक यहां पहाड़ी के बीच से निकलने लगा धुआं, सामने आई हैरान करने वाली वजह

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री धाम में देवगांड के पास पहाड़ी के बीच से धुआं निकल रहा है। जिसके बाद से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

पहाड़ी के बीच से निकल रहा है धुआं

उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम में देवगाड़ के पास पहाड़ी के बीच से लगातार धुआं निकल रहा है। अब तक धुआं निकलने का कारण पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते शुक्रवार रात आए भूकंप के बाद से यहां पर ये धुआं दिख रहा है।

UTTARAKHAND

कारण नहीं हो पाया स्पष्ट

पहाड़ी से निकल रहे धुएं के कारण लोग हैरान है। जबकि वाडिया इंस्टीट्यूट से जुड़े रहे भू-वैज्ञानिक डॉ.सुशील कुमार के मुताबिक पहाड़ों में जमीन के नीचे गर्म पानी के स्रोत होते हैं। उनका कहना है कि हो सकता है कि भूकंप के कारण दरार पड़ने से स्रोत से वाष्प के रूप में धुआं निकल रहा है।

UTTARAKHAND

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button