Haridwarhighlight

छात्रों का लेटर वायरल, ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष पर गंभीर आरोप

breaking uttrakhand newsहरिद्वार: उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय बहादराबाद के ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. रतनलाल पर विश्व विद्यालय के दो छात्रों को लेटर वायरल हो रहा है। लेटर में दोनों ने कहा है कि उनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है। दोनों ने लेटर जारी कर सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की बात कही और दोनों अपने घरों से गायब हो गए।

दोनों छात्रों अभिषेक जगूड़ी और विकास पांडे ने लिखा है कि कई बार निवेदन करने के बाद भी डाॅ.रतनलाल ने उनके परीक्षा फार्म पर साइन नहीं किए। परिवालों से भी झूठी बातें कही। जिसके चलते परिवार वालों ने उनको बेदखल कर दिया।

विकास पांडे और अभिषेक पांडे ट्रेन में बैठ कर शहर छोड़कर चले गए। अभिषेक सहारनपुर में उतर गया और उसका नंबर बंद आ रहा है। उसकी लोकेशन भी पता नहीं चल पा रही है। जबकि विकास पांडे की लोकेशन पठानकोट में मिली है। परिजनों की उससे बात हो गई, उसे वापस बुलाया है।

Back to top button