Champawathighlight

इस अटल उत्कृष्ट विद्यालय में छात्राएं पी रहीं गंदा पानी

lohaghat news

लोहाघाट में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को शुद्ध पेयजल तक नहीं नसीब नहीं हो रहा है। हालात ये हैं कि एक महीने से अधिक समय से छात्राओं को गंदा मटमैला बदबूदार पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

मामला लोहाघाट के अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी का है। यहां पेयजल लाइन तकरीबन एक महीने से अधिक समय के खराब पड़ी है। विद्यालय प्रबंधन ने जल संस्थान से कहा लेकिन जलसंस्थान अपनी सरकारी चाल से चल रहा है।

जलसंस्थान के लापरवाही भरे रवैए का असर ये है कि यहां की छात्राओं को पीने का साफ पानी तक नहीं मिल रहा है। किसी तरह से प्यास बुझाने के लिए बोरिंग का गंदा मटमैला पानी मिल रहा है।

इस स्कूल में मिड डे मील पकाने में भी मुसीबतें हो रहीं हैं। चूंकि साफ पानी आ नहीं रहा है और गंदे पानी से खाना पकाना संभव नहीं है लिहाजा साफ पानी के लिए भोजन माता को लंबा सफर तक करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि पिछली सरकार में अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले गए जिसमें दावा किया गया कि सरकार सभी सुविधाएं देगी। बेहतर और उन्नत किस्म की पढ़ाई होगी। लेकिन लोहाघाट के जीजीआईसी में फिलहाल सरकार के ये दावे पूरे होते नहीं दिख रहें हैं।

Back to top button