National

ट्रेन के शौचालय से दो नवजात के शव मिलने से हड़कंप

Breaking uttarakhand newsरेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चेकिंग के दौरान रेल कर्मियों को शौचालय में दो नवजात के शव बरामद हुए. मामला पश्चिम बंगाल के सांतरागाछी कारशेड का है जहां सांतरागाझी कारशेड में पहुंची ट्रेन के सामान्य कोच के शौचालय से दो नवजात के शव मिलने से सनसनी मच गई। रेल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार बीते गुरुवार रात करीब 11 बजे डाउन ईस्टकोस्ट एक्सप्रेस सांतरागाछी कारशेड में पहुंची थी। कोचों की जांच करते वक्त रेल कर्मियों की नजर सामान्य कोच के शौचालय में पड़ी तो वो हैरान रह गए। वहां पर दो नवजात के शव पड़े हुए थे। सूचना पर पहुंचे रेलवे के डाक्टरों ने भी जांच की। घटना से रेल कर्मियों में सनसनी मच गई। आरपीएफ ने शवों को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया औऱ जांच शुरु कर दी है।

Back to top button