Big NewsHaridwar

हरिद्वार में बुजुर्ग की हत्या से मचा हड़कंप, घर में अकेली थी महिला, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार से इस वक्त की बढ़ी खबर सामने आ रही है। दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की घर में घुसकर हत्या का मामला सामने आया है। जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

हरिद्वार में बुजुर्ग की हत्या से मचा हड़कंप

घटना मंगलवार की है। मृतका की पहचान अर्चना (63) पत्नी स्व. उमाकांत निवासी ज्वालापुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला के परिजन गंगा स्नान के लिए गए हुए थे। घर में बुजुर्ग महिला अकेली थी। उस दौरान हत्यारोपित ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।

बुजुर्ग महिला के सिर पर मिले चोट के निशान

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग महिला के सिर पर चोट के निशान हैं। प्रथमदृष्टया भारी वस्तु से वार कर हत्या करने की आशंका है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही बाकी चीजें स्पष्ट हो पाएगी।

जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथमदृष्टया चोरी की घटना नहीं दिख रही है। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button