highlightUdham Singh Nagar

शादी में चले लाठी-डंडे और तलवारें, दुल्हन को उठा ले जाने का VIDEO वायरल

ऊधमसिंह नगर: लाॅकडाउन में आपने कई तरह की शादियों के बारे में सुना होगा। उत्तराखंड और यूपी सीमाओं से लगे मंदिरों में इस दौरान खूब शादियां हुई। इनकी खूब चर्चा भी रही, लेकिन शादी ऐसी भी है, जिसकी चर्चा लाॅकडाउन के कारण नहीं, बल्कि शादी में हुए खूनी संघर्ष के कारण चर्चा में आ गई है। शादी में जारा सा विवाद क्या हुआ। लोग लाठी-डंडे और तलवारें लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस दौरान युवती को जबरन उठा लेने का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि यह भी दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पुराना है, जो अब वायरल हो रहा है। ऊधमसिंह नगर में एक शादी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस संघर्ष में एक युवती को जबरन उठा लेने और लाठी-डंडों व तलवारों के साथ लाइव वीडियो वायरल हो गया।


 बताया जा रहा है कि कलकत्ता चैकी के कठर्रा गौ घाट में एक शादी को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्ष एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए और गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। युवती को उठाने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती को जबरन उठा लेजाने बाला युवक युवती का भाई है।

Back to top button