उधमसिंह नगर के बाजपुर में अवैध असलहों की फैक्ट्री खूब फल-फूल रही है। एसटीएफ ने अवैध असलहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि बाजपुर में पिछले दो सालों से ये फैक्ट्री चल रही थी। एसटीएफ की टीम ने फैक्ट्री चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
STF ने किया असलहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़
बता दें एसटीएफ ने देर रात बाजपुर के एक घर में दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ की टीम ने हथियारों की बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान फैक्ट्री से 100 से ज्यादा असलहा, छह सेमीऑटोमेटिक पिस्टल, तमंचे, कारतूस और मैगजीन बरामद की है। एसटीएफ ने फैक्ट्री चलाने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
ऑडर मिलने के बाद बनाए जाते थे हथियार
आरोपियों की पहचान गुच्चन निवासी रामपुर और शहीद निवासी बिजनौर के रूप में हुई है। बता दें उत्तराखंड के अलावा ये आरोपी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी तस्करी करते थे। आरोपी ऑडर मिलने के बाद ही हथियार बनाते थे ।