Big NewsUttarakhand

प्रदेश की GDP 20 महीने में 1.3 गुना बढ़ी, बेरोजगारी दर घटी तो प्रति व्यक्ति आय में हुआ इजाफा

नियोजन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने पत्रकार वार्ता की। जिसमें उन्होंने घटती बेरोजगारी दर और बढ़ती जीएसडीपी की जानकारी साझा की। सचिव ने कहा कि नियोजन विभाग ने आगामी पांचों सालों के भीतर जीएसडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा था। इस दिशा में विभाग बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

प्रदेश की GDP 20 महीने में 1.3 गुना बढ़ी

हाल ही में जारी हुए आंकड़ों में अभी तक 1.3 गुना जीएसडीपी बढ़ी है। बेरोजगारी दर को लेकर सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि 2022-23 में 15 से 29 वर्षीय ऊपर की लेबर फोर्स में इजाफा हुआ है। ये बढ़ोतरी करीब 4 फीसद हुई है। ये ग्रोथ राष्ट्रीय स्तर पर 2 प्रतिशत हुई जबकि उत्तराखंड में ये बढ़ोतरी चार प्रतिशत हुई है।

महिला श्रमिकों के आंकड़ों में भी हुआ इजाफा

प्रदेश में महिला श्रमिकों के आंकड़े में इजाफा हुआ है। लखपति दीदी योजना से भी इसके लिए कारगर साबित हुई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया बेरोजगारी दर 14.2 प्रतिशत से घटकर 9.8 प्रतिशत पहुंची है। पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में भी इजाफा हुआ है। सरकारी नौकरी से भी प्रदेश में रोजगार बड़ा है। प्रदेश की प्रति व्यक्ति आई राष्ट्रीय औसत से ऊपर है। कहा कि वित्तीय वर्ष में औसतन 26% प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button