Dehradunhighlight

उत्तराखंड के कृषि मंत्री का बयान : ND तिवारी सरकार में सलाहकार थे राकेश टिकैत, 1 महीने में भाग गए थे

Agriculture Minister Subodh Uniyal
देहरादून : भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत उनके भाई औऱ बेटे भी किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कई बड़ी रैलियां और कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं औऱ किसानों के हौंसले बुलंद कर रहे हैं ताकि किसान की हक की लड़ाई जारी रह सके और किसान उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई में उनका साथ दें। वहीं इस बीच उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने राकेश टिकैत को लेकर बड़ा बयान दिया है।

 

कृषि मंत्री का राकेश टिकैत पर हमला

बता दें कि सुबोध उनियान ने किसान आंदोलन का विरोध कर रही कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए इसके साथ राकेश टिकैत को घेरा। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि कांग्रेस किसानों को भ्रमित करने का काम कर रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि जो राजनीति के बल्ब फ्यूज हो चुके हैं वह किसान आंदोलन का समर्थन कर रोशनी चमकाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी यह मंशा पूरी नहीं होगी।…कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि राकेश टिकैत की आदत काम करने की नहीं है इसीलिए राकेश टिकैत को जब एनडी तिवारी ने अपनी सरकार में सलाहकार नियुक्त किया था तो 1 महीने में ही राकेश टिकैत भाग गए थे।

आपको बता दें कि राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। राकेश टिकैत खुद भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता हैं। राकेश टिकैत के छोटे भाई सुरेंद्र टिकैत मेरठ की एक शुगर मिल में मैनेजर हैं। वहीं सबसे छोटे भाई नरेंद्र टिकैत खेती करते हैं।

Back to top button