Haridwarhighlight

त्योहारी सीजन शुरू होते ही राज्य कर विभाग अलर्ट, लाखों का टैक्स चोरी का सामान जब्त

त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही राज्य कर विभाग के अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। नारसन मंगलौर से राज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा टीम के साथ मिलकर टैक्स चोरी कर माल की जांच के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

त्योहारी सीजन शुरू होते ही राज्य कर विभाग अलर्ट

चेकिंग अभियान के लिए गठित की गयी टीम ने झबरेड़ा स्थित एक गोदाम पर छापेमारी कर 90 बोरे खैनी, पान मसाला और जर्दा बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है। टैक्स चोरी कर माल का व्यापार किया जा रहा था। टीम ने माल की जांच कर बरामद सामान को सीज कर दिया है।

प्रदेश की सीमाओं पर चेकिंग अभियान शुरू

असिस्टेंट कमिश्नर अंजली कुमार ने बताया की त्यौहार के सीजन में कुछ लोग टैक्स चोरी कर माल का व्यापार कर रहे हैं। जिसपर विभाग कड़ी नजर रखे हुए है। खासकर प्रदेश की सीमाओं पर चेकिंग अभियान चलाकर टैक्स चोरी कर माल लाने वाले सामान को जब्त कर विधिक करवाई की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button