Big NewsPauri Garhwal

राज्य स्थापना समारोह: श्रीनगर में सीएम ने किया मातृशक्ति सम्मेलन का शुभारंभ

breaking uttrakhand newsश्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में राज्य स्थापना दिवस के तीसरे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कर दी है। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में उत्तराखंड में महिलाओं की भूमिक, महिलाओं की स्थिति, वर्तमान और भविष्य की चिंताओं पर मंथन किया जाएगा।

कुछ ही देर में उद्घाटन सत्र में मंच पर त्रिवेंद्र सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, महिला एवं बाल विकास विभाग, मंत्री सुबोध उनियाल, अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, मंत्री धनसिंह रावत संबोधन देंगे। इसके बाद उत्तराखंड में महिलाओं की भूमिका और पहाड़ की पीड़ा को लेकर लघु फिल्म का प्रसारण किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा पद्मश्री बसंती बिष्ट, फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, केंद्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा और लोक गायिका संगीता ढौंडियाल समेत अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं हिस्सा ले रही हैं।

Back to top button