देहरादून: कांग्रेस की शिकायत के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे का संज्ञान लिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने रिपोर्ट केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेज दी है। सहायक निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने कहा कि रिपोर्ट भेज दी गई है। वहां से जो भी निर्देश दिए जाएंगे। उनका पालन किया जाएगा।
कांग्रेस ने पीएम मोदी के दौरे को आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा और पीएम मोदी खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। बावजूद इसके चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इससे साफ हो जाता है कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ खड़ा है।
केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम के साथ खिलावाड़ किया है। धाम को आस्था से कहीं अधिक अपने प्रयोग की भूमि बना दिया है। पहले मंदिर के वास्तु के विपरीत निर्माण कार्य कराया गया। अब मंदिर से डेढ़ किलोमीटर ऊपर गुफा का नाम देकर आधुनिक होटल बना दिया।