highlightNainital

उत्तराखंड : SSP ने बनाया ऐसा ट्रैफिक प्लान, जाम मुक्त होगा शहर

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी: शहर में यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त करने और लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए अब शहर के 11 व्यस्ततम चैराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए एसएसपी ने ये शुरुआत की है। अब तक शहर में ट्रैफिक लाइटें नहीं लगाई गई थी। लाइटें लगाने के बाद ट्रैफिक को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।

एसएसपी ने बताया कि ट्रैफिक लाइटों को लगाने के साथ ही लोगों को भी ट्रैफिक लाइटों को किस तरह फॉलो करें इसके लिए भी जागरूक किया जाएगा। साथ ही शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए लोगों से बातचीत करके ट्रैफिक को व्यवस्थित करने का प्लान बनाया जा रहा है। जल्द ही अगले दो-तीन महीनों में ट्रैफिक लाइट लगने के बाद शहर पूरी तरह जाम मुक्त हो जाएगा।

Back to top button