यूपी के गालीबाज बीजेपी नेता को सरेंडर करने के लिए कोर्ट ने मोहलत दे दी है। कोर्ट ने श्रीकांत को 10 अगस्त तक की तारीख दी है।
- Advertisement -
यूपी के नोएडा में ओएमएक्स सोसायटी में महिला से बदसलूकी करने के आरोपी बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के वकील की तरफ से सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर की एप्लिकेशन लगाई है।
कोर्ट ने श्रीकांत त्यागी के वकील की एप्लिकेशन पर संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस से आरोपी के खिलाफ मुकदमों की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस से रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट आगे की कार्रवाई करेगा। श्रीकांत त्यागी के सरेंडर को लेकर कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
श्रीकांत त्यागी पर ईनाम घोषित, दून में ठेकेदारी के काम!
वहीं, श्रीकांत त्यागी के ठिकानों पर जीएसटी विभाग ने छापा मारा है। पुलिस ने आरोपी त्यागी के सिर ईनाम की भी घोषणा की है।
- Advertisement -
जीएसटी विभाग ने श्रीकांत त्यागी के भंगेल स्थित वर्षा धर्मकांटा पर छापेमारी की है। कहा जा रहा है कि यह धर्मकांटा दो महीने से बंद चल रहा था। आरोप है कि धर्मकांटे की इमारत नोएडा प्राधिकरण से पास नहीं कराई गई थी, यह गलत तरीके से बनाया गया था, साथ ही आरोपी के नाम भंगेल में कुछ और दुकाने बताई जा रही हैं, जो कि 133 नंबर खसरे पर अवैध करार दी गईं। आरोपी की अवैध दुकानों पर भी बुल्डोजर कार्रवाई की जाएगी।