IPL 2023 का 25वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक दोनों ही टीमों ने आईपीएल में चार-चार मुकाबले खेले है। जिसमें से दोनों को ही दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों ही टीमों में हेड टू हेड कॉम्पीटिशन
अब तक हैदराबाद और मुंबई 19 बार आपस में भिड़े है। जिसमें से मुंबई ने 10 मैचों में जीत हासिल की है। तो वहीं हैदराबाद ने नौ मुकाबले जीते है। दोनों ही टीमों के बीच काटे की टक्कर है। इस सीजन में भी मुंबई ने अब तक चार मैच खेले है जिसमें से शुरुआती दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। पिछले दो मैचों में मुंबई ने कोलकाता और दिल्ली को हराकर चार पॉइंट्स अरजित किए है। इसके अलावा हैदराबाद भी पहले दो मैचों में एक तरफा हार गई थी। जिसके बाद उन्होंने बाद के दो मैचों में जीत हासिल की है।
हैदराबाद पिच रिपोर्ट
SRH के होम ग्राउंड में हो रहे इस मुकाबले की पिच की बात की जाए तो इस सीजन में अब तक दो मुकाबले यहां खेले गए है। दोनों ही मुकाबलों में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार थी। पिच को देखकर लगता है की यहा रन बनाना आसान है। आज के मैच में भी पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद हो सकती है। पिछले पांच मैचों को देखा जाए तो इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 178 रन है।
दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11
SRH प्लेइंग 11
एडेन मारक्रम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर),अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे।
MI प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, रिले मेरेडिथ, नेहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर