Sports

SRH vs CSK: हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी, चेन्नई की हार का सिलसिला जारी

IPL 2024 का 18वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH vs CSK) के बीच खेला जाएगा। जहां हैदराबाद ने ये मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। पहले बालेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने बोर्ड पर 165 रन लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 17 वें ओवर में ही चार विकेट खोकर ये मैच जीत लिया। हैदराबाद के एडेन मार्करैम ने पचास रनों की पारी खेली। तो वहीं अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। अभिषेक को अंत में प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब भी मिला।

SRH vs CSK में अभिषेक-हेड ने टीम को दी अच्छी शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेली। अभिषेक ने 12 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल है। तो वहीं हेड 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों के बीच 46 रनों की पार्टनरशिप हुई। पॉवरप्ले तक हैदराबाद का स्कोर 78/1 था। ये आईपीएल के इतिहास में तीसरा सबसे बेस्ट स्कोर है पॉवरप्ले में।

मार्करम की अर्धशतकीय पारी

हेड और अभिषेक ने टीम को अच्छी और तेज़ शुरुआत दी। जिसके बाद मार्करम ने टीम के लिए रन जोड़ें। उन्होंने 36 गेंदों पर 50 रन बनाए। जिसमें चार चौकों और एक छक्के शामिल है। जिसके बाद वो आउट हो गए। जिसके बाद शाहबाज अहमद भी अपना विकेट गवा बैठे। हेनरिच क्लासेन 10 और नीतीश रेड्डी 14 रन बनाकर टीम के लिए मैच फिनिश किया। दोनों नाबाद पवेलियन लौटे।

बड़ा स्कोर नही खड़ा कर पाई CSK

टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। रचिन ने नौ गेंदों पर 12 रन बनाए। तो वहीं गायकवाड़ ने 26 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

अंतिम तीन गेंद खेलने आए धोनी

शिवम 24 गेंदों पर 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अजिंक्य रहाणे ने भी 30 गेंदों पर 35 रन बनाए। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा तेजी से रन बनाते हुए टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। अंतिम तीन गेंद खेलने मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी आए। धोनी दो गेंदों पर एक रन ही बना सके। तो वहीं रवींद्र जडेजा 31 रनों की नाबाद पारी खेली।

Back to top button