Dehradunhighlight

देहरादून में मिनी स्टेडियम का लोकार्पण, मंत्री बोली प्रदेश में बढ़ रही खेलों की प्रति जागरूकता

खेल मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को देहरदून के प्रेमनगर में स्थित दशहरा ग्राउंड में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का लोकार्पण किया. मिनी स्टेडियम के निर्माण पर लगभग 292 लाख रुपये की लागत आई है.

खेल मंत्री ने किया मिनी स्टेडियम का लोकार्पण

खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि पहले प्रदेश की जनता अपने प्रतिनिधियों से ज्यादातर सड़क, बिजली, पेयजल, अस्पताल और स्कूल बनाए जाने की मांग करती थी. लेकिन प्रदेश में खेलों की प्रति अब जागरूकता इतनी बढ़ चुकी है कि इससे भी ज्यादा डिमांड अब खेल मैदान और स्टेडियम बनाने की आने लगी है.

खेल संस्कृति का हिस्सा बन रहा उत्तराखंड : मंत्री

रेखा आर्या ने कहा कि बीते कुछ साल से प्रदेश खेल संस्कृति का हिस्सा बनता जा रहा है. इसमें छोटे कस्बों और शहरों में लगातार खेल मैदान, मिनी स्टेडियम की सुविधा शुरू होने से भी मदद मिली है. मंत्री ने कहा कि सरकार ने दो खिलाड़ी प्रोत्साहन योजनाएं चलाकर 8 से 14 साल की उम्र वाले खिलाड़ियों और 14 से 23 साल तक की उम्र के खिलाड़ियों की आर्थिक मदद देनी शुरू की है, जिससे हर खेल में नए-नए खिलाड़ी सामने आ रहे हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button