Udham Singh Nagar

शहीद ऊधम सिंह के जन्मदिन के मौके पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन

Breaking uttarakhand newsरुद्रपुर- इग्लैण्ड जाकर जलियांवाला बाग काण्ड के दोषी जनरल ओ डायर को मौत के घाट उतारने वाले वीर क्रान्तिकारी शहीद उधम सिंह का जन्म दिन जनपदभर में गुरुवार को श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। शहीद ऊधम सिंह के जन्म दिवस पर गंगापुर रोड स्थित जेपीएस स्कूल में जिंदगी जिंदाबाद द्वारा जलियाँ वाला बाग के कांड की शताब्दी व शहीद उधम सिंह के जीवन पर एक शानदार शाम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभिषेक अग्रवाल, अध्यक्षता सुरजीत सिंह ग्रोवर, राम सिंह बेदी, विशिष्ट अतिथि राजेश जड़वानी व रेखा जड़वानी ने फीता काटकर किया।

बॉलीवुड अदाकार रंगदेव ने दिखाया हुनर

जिंदगी जिंदाबाद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का नाम “मैं ऊधमसिंह” दिया गया। इस दौरान कलाकारों द्वारा शहीद ऊधम सिंह जीवन, सोच व जलियांवाला बाग के कांड को नाटक के माध्यम से दर्शको तक पहुंचाया। बॉलीवुड अदाकार रंगदेव ने शहीद उधम सिंह के त्याग व बलिदान को अपनी कलाकारी में दिखाकर दर्शको की आंखे नाम कर दी। कार्यक्रम में शहीद उधम सिंह और जलियांवाला बाग के अलावा समाज मे ऊंच नीच, छुआ छुत को समाज से खत्म करना था।

आयोजन कर्मजीत चन्ना ने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने के पीछे उनका मकसद ये है कि सभी शहीद ऊधम सिंह की सहादत को याद दिलाना और नई पीड़ी भी इस कार्यक्रम को देखकर सीख ले इसलिये इस कार्यक्रम का आयोजन शहीद उधम सिंह के 121वें जन्मदिवस पर व जलियाँ वाला बाद कांड की शताब्दी मनाते शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया।

इस दौरान तजेंद्र सिंह विर्क, हरप्रीत सिंह सुगंध, कर्नल गुरदेव सिंह, हरविंदर सिंह चावला, कस्तूरी लाल तागरा, दिलराज सिंह बाजवा, यशपाल, प्रितपाल सिंह, सिमरनजीत सिंह लाडी, राजकुमार फुटेला, करमजीत सिंह चन्ना, करनैल सिंह, जगविंदर सिंह लाडी, शैरी सांदला, अरुण चुघ, हरविंदर चुघ, बब्बू मंड, जुगल गोस्वामी, कमलजीत सिंह चावला, अमित कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Back to top button