highlightNational

रफ्तार का कहर : चाय की दुकान में घुसा ट्रक, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

cm pushkar singh dhami

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रफ्तार का कहर नजर आया। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव की चट्टी पर सुबह चाय की दुकान में बेकाबू ट्रक घुस गया। जिससे कुचलकर छह लोगों की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर जमकर पीटा। पुलिस ने किसी तरह चालक को ग्रामीणों से छुड़ाकर उपचार के लिए भेजा। दुर्घटना में घायल अन्य लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

ग्रामीणों ने घटनास्थल पर चारों शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही डीएम और एसपी घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे। अहरौली गांव के बाहर चट्टी पर एक चाय की दुकान पर लोग बैठे हुए थे। सुबह आठ बजे भरौली की ओर से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक दुकान में जा घुसा।

ट्रक से कुचलकर जीयनदासपुर गांव निवासी उमाशंकर यादव, गोलू यादव, वीरेंद्र राम, सत्येंद ठाकुर की मौके पर मौत हो गई।  गंभीर रूप से घायल चंद्रमोहन राय और श्याम बिहारी सहित तीन लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान अहरौली निवासी चंद्रमोहन राय और श्याम बिहारी कुशवाहा की मौत हो गई।

Back to top button