Udham Singh Nagar

उत्तराखंड: : क्वारंटीन व्यक्ति की मौत, 1 जून को पत्नी संग दिल्ली से लौटा था

appnu uttarakhand news
प्रतीकात्मक

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है। साथ ही रिकवरी भी तेजी से हो रही है। इस बीच खबर रुद्रपुर से है जहां होम क्वारंटीन अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया।

जानकारी मिली है कि रुद्रपुर स्थित आवास विकास निवासी नंद थपलियाल (85) अपनी पत्नी संग 1 जून को दिल्ली से लौटे थे। दोनों की मेडिकल जांच कर होम क्वारंटीन किया गया था। इस बीच सोमवार देर शाम नंद थपलियाल को घबराहट हुई औऱ साथ ही हल्का बुखार होने की बात कही थी जिसके बाद देर रात उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य टीम और पुलिस मौके पर पहुंची औऱ सैंपल कोरोना जांच के लिए।

Back to top button