
हल्द्वानी : प्रदेश भर की आंगन बाड़ी कार्यकत्रियां दो महीने से धरने पर थी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां वेतन बढ़ोतरी की मांग समेत कई मांगों को लेकर धरने पर थी जिसके बाद बीते दिन सीएम के आश्वासन पर धरना खत्म किया।
वहीं केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए इस वर्ष के बजट में आंगनबाड़ी और महिला बाल विकास के लिए विशेष रूप से ध्यान दिया गया है…जी हां यह कहना है उत्तराखंड की महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्या का। रेखा आर्य के अनुसार केंद्र द्वारा महिला बाल विकास के लिए चलाई गई योजनाओं के लिए भरपूर बजट दिया गया है, और राज्य सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को पूरी पारदर्शिता से धरातल पर उतारने का काम करेगी।
https://youtu.be/h_9pmhBxk4w
इसके अलावा मुख्यमंत्री पलाश योजना और मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना भी संचालित की जा रही है। हष्ट पुष्ट उत्तराखंड बनाने के लिए अब सरकार गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दूध, केला और अंडा भी उपलब्ध करा रही है।