National

#SONUSOOD : मदद करते-करते अचानक भड़के सोनू सूद, दिया लोगों को जवाब

appnu uttarakhand news
सोनू सूद के ट्वीट का स्क्रीन शॉट

देहरादून : सोनू सूद किसी तारीफ के मोहताज नहीं हैं उन्होंने लॉकडाउन और कोरोना काल के दौरान जो कर दिखाया वो कोई भी नहीं कर पाया, यहां तक की सरकार भी ऐसा नहीं कर पाई। जी हां सोनू सूद ने मजदूरों तक को फ्लाइट से घर के लिए रवाना किया। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और साथ ही जमकर दुआएं दे रहे हैं।

लेकिन सोनू सूद इन दिनों परेशान हैं जी हां उन्होंने ये जानकारी ट्वीट कर दी है और गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल कुछ लोग उन्हें मदद के नाम पर परेशान कर रहे हैं। लोग मदद मांगते हैं और गायब हो जाते हैं जिससे सोनू सूद और उनकी टीम परेशान हो गई है। इसकी जानकारी सोनू ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

लोग ट्वीट कर मदद मांगते और बाद में उसे डिलीट कर देते हैं-सोनू सूद

सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा कि लोगों से अनुरोध है कि वही मदद मांगे जिनको जरूरत है। ऐसा देखा गया है कि पहले लोग ट्वीट कर मदद मांगते और बाद में उसे डिलीट कर देते हैं, ये साबित करता है कि वो फेक हैं। यह हमारे ऑपरेशन को बाधित करता है और वास्तविक जरूरतमंदों को प्रभावित करेगा। तो कृपया उन लोगों के बारे में सोचें, जिन्हें आवश्यकता है।

Back to top button