Entertainment

कृष्ण कुमार की गोद में सिर रखकर खूब रोए सिंगर Sonu Nigam, तिशा की शोक सभा से वायरल हुआ वीडियो

T-Series के को-ओनर एक्टर कृष्ण कुमार(Krishan Kumar ) की बेटी तिशा कुमार (Tishaa) का हाल ही में कैंसर के चलते निधन हो गया था। महज 21 साल की उम्र में तिशा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में जर्मनी से मुंबई तिशा का पार्थिव शरीर लाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ। ऐसे में अब तिशा के शोक समारोह से सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। जिसमें वो तिशा के पापा कृष्ण कुमार की गोद में सिर रखकर रो रहे हैं।

Tishaa के निधन पर खूब रोए सिंगर Sonu Nigam

खबरों की माने तो सोनू और तिशा की काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। सोनू ने तिशा को जब वो छोटी सी थी, तब से देखा है। उन्होंने उसे बड़ा होते हुए देखा है। ऐसे में तिशा के निधन से सोनू काफी इमोशनल हो गए।

सोनू निगम की तिशा की शोक सभा से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सोनू निगम अपना सिर कृष्ण कुमार की गोद में रखकर फूट फूटकर रो रहे हैं। ऐसे में कृष्ण उन्हें हौसला देते नजर आ रहे है। बता दें कि टी-सीरीज से भी सोनू का काफी पूराना रिशता है।उन्होंने और टी-सीरीज ने मिलकर कई गाने बनाए हैं।

इन स्टार्स ने भी दी श्रद्धांजलि

बता दें कि तिशा के यू चले जाने से उनके परिवार वाले गहरे सदमे में है। बता दें कि तिशा की शोक समारोह में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए। जिसमें उदित नारायण, बॉबी देओल, कार्तिक आर्यन, अनिल कपूर, सुनिल शेट्टी आदि स्टार्स बच्ची को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Back to top button