Big NewsUdham Singh Nagar

संपत्ति को लेकर बेटा करता था मारपीट, पिता ने मार दी गोली

खटीमा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने ही बेटे को गोली मार दी। अचानक गोली चलने की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई।

पिता ने अपने बेटे को ही मार दी गोली

उधम सिंह नगर के खटीमा में पकड़िया गांव में मामूली कहासुनी के बीच पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुत्र को गोली मार दी। अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्वजन घायल को आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहां से उस हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मामूली कहासुनी में पिता ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे को मार दी गोली

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात पकड़िया निवासी बादाम सिंह और उसका पुत्र कमल सिंह अपने परिवार के साथ खाना खा रहे थे। इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी की पिता ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने ही बेटे को गोली मार दी।

गोली चलने से मची अफरी-तफरी

देर रात अचानक गोली चलने की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद घर पर लोगों की भीड़ लग गई। घायल बेटे को परिजन अस्पताल ले गए। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

संपत्ति को लेकर आए दिन मारपीट करता था बेटा

मिली जानकारी के मुतबिक संपत्ति के विवाद को लेकर आए दिन बेटा मारपीट करता था। गुरुवार की देर रात भी दोनों पिता-पुत्र के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button