Big NewsUdham Singh Nagar

फिर रिश्ते हुए तार-तार, बेटे ने पिता को सीढ़ी पर पटका, मौके पर मौत

सितारगंज से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक बेटे ने रिश्तों को तार-तार करते हुए अपने ही पिता को बाथरूम की सीढ़ी पर पटक कर मार दिया।

बेटे ने पिता को सीढ़ियों पर पटका

सितारगंज से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक बेटे ने अपने ही पिता को दर्दनाक मौत दे दी। बेटे ने पिता को बाथरूम की सीढ़ियों पर पटक दिया। जिस कारण बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में मृतक के दामाद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।

पिता-पत्र के बीच किसी बात को लेकर हुआ था झगड़ा

मिली जानकारी के मुताबिक घटना रविवार शाम की है। शाम को करीब पांच बजे भरौनी गांव में गुलजार सिंह उम्र 76 साल और उनके पुत्र सरदूल सिंह के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

जिसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी सरदूल ने अपने बुजुर्ग पिता गुलजार सिंह को बाल पकड़कर बाथरूम की सीढ़ी पर पटक दिया।

जिस से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। पिता की मौत का कारण पुत्र के ही होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button