Entertainmenthighlight

Son of Sardaar 2 की रिलीज पोस्टपोन, अब इस दिन देगी दस्तक

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2′(Son of Sardaar 2 ) की रिलीज डेट अब पोस्टपोन कर दी गई है। बता दें कि ये फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म को पोस्टपोन कर दिया। अब सन ऑफ सरदार 2’ एक अगस्त (Son of Sardaar 2 New Release Date) को रिलीज की जाएगी।

‘सैयारा’ के कारण पोस्टपोन हुई ‘सन ऑफ सरदार 2’? Son of Sardaar 2 New Release Date

पहले’ सन ऑफ सरदार 2′ की 25 जुलाई को सोलो रिलीज थी। कोई भी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने वाला नहीं था। केवल सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘परम सुंदरी’ थी। लेकिन वो भी 29 अगस्त के लिए पोस्टपोन कर दी गई। जिसके बाद अजय की इस फिल्म का रास्ता साथ था। इस दौरान कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही थी।

क्यों हुई पोस्टपोन?

लेकिन अब सन ऑफ सरदार 2′ एक अगस्त को रिलीज की जाएगी। हालांकि मेकर्स ने ये पोस्टपोन का फैसला क्यों लिया इसकी कोई वजह अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि मेकर्स ने ये फैसला सैयारा के चलते लिया है। बता दें कि सैयारा फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बंपर कमाई कर डाली है। 18 जुलाई को रिलीज होते ही उसने धमाका कर दिया है। बता दें कि फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दूसरा ट्रेलर आज यानी 20 जुलाई को रिलीज करने वाली है।

अब एडवांस बुकिंग भी इस दिन से होगी शुरू

चूकि फिल्म पोस्टपोन हो गई है। तो फिल्म की एडंवास बुकिंग भी अब 28 जुलाई से शुरू होगी। पहले ये 22 जुलाई से शुरू होनी थी। कहा जा रहा है कि ‘सैयारा’ की परफॉर्मेंस के चलते ‘सन ऑफ सरदार 2’ के मेकर्स को फैसला बदलने पर मजबूर कर दिया है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button