UttarakhandBig News

PM ने कभी हाथ मिलाकर तो कभी पीठ थपथपाकर दी CM को शाबाशी, छोटा भाई कहकर बढ़ाया हौंसला

शीतकालीन यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शानदार बाॅंन्डिग हर बार की तरह इस बार भी देखने को मिली. प्रधानमंत्री को जब जहां मौका मिला, वह मुख्यमंत्री को शाबासी देते, प्रोत्साहित करते हुए दिखाई दिए.

PM ने कभी हाथ मिलाकर तो कभी पीठ थपथपाकर दी CM को शाबाशी

भाषण खत्म कर सीएम जैसे ही पीएम के करीब पहुंचे, तो पहले तो उन्होंने गर्मजोशी से हाथ मिलाया. बाद में सीएम की पीठ भी थपथपा दी. एक के बाद एक महत्वपूर्ण फैसले लेने और उन्हें अमल में लाने के सीएम के अंदाज को शीर्ष स्तर पर पसंद किया जा रहा है. चाहे यूसीसी हो या राष्ट्रीय खेलों का आयोजन, प्रधानमंत्री के स्तर पर मुख्यमंत्री को भरपूर शाबासी मिली है.

राज्य सरकार के प्रयासों पर संतुष्ट नजर आए PM

अब शीतकालीन यात्रा के लिए राज्य सरकार के प्रयास पर प्रधानमंत्री संतुष्ट नजर आ रहे हैं. अपने संबोधन में पीएम ने इसका बार-बार जिक्र भी किया. पीएम ने शीतकालीन यात्रा के उत्तराखंड से जुडे़ आर्थिक पहलु को रेखांकित करते हुए इसे अभिनव पहल बताया.

CM को PM ने बताया अपना छोटा भाई

अपने संबोधन की शुरूआत में मुख्यमंत्री के लिए प्रधानमंत्री ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वह गौर करने वाले रहे. पीएम ने मुख्यमंत्री को छोटा भाई और ऊर्जावान मुख्यमंत्री कहते हुए संबोधित किया. उन्होंने अपनी केदारनाथ यात्रा का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है. इसके लिए धामी सरकार बढ़िया काम कर रही है.

कभी मुस्कराए, कभी विनम्रता से जोड़े हाथ

हर्षिल की जनसभा के दौरान पीएम मोदी को क्षेत्रवासियों के जबरदस्त उत्साह के दर्शन भी हुए. कार्यक्रम में कई बार मोदी-मोदी के नारे गूंजे. इस पर प्रधानमंत्री कई बार मुस्कराए. कई बार उन्होंने विनम्रता से हाथ जोड़ लिए. पारंपरिक परिधान और टोपी पहने प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कई आंचलिक शब्दों का इस्तेमाल भी किया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button