उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर से सेना का जवान अपनी छुट्टियां बिताकर ड्यूटी के लिए रवाना तो हुआ लेकिन वहां पहुंचा नहीं। जवान रास्ते ही गायब हो गया। इस खबर से परिजनों में हड़कंप मच गया है।
ड्यूटी जाने के लिए निकला जवना रास्ते से लापता
सेना का एक जवान घर से जम्मू कश्मीर ड्यूटी के लिए गया लेकिन ड्यूटी नहीं पहुंचा। जवान रास्ते से ही लापता हो गया है। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है। इस सूचना के बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया है। जवान के चचेरे भाई ने केलाखेड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
22 जुलाई की शाम जम्मू कश्मीर के लिए हुए थे रवाना
मिली जानकारी के मुताबिक रंजीत सिंह भारतीय सेना में कार्यरत हैं। वो 22 जुलाई की शाम साढ़े छह बजे दोराहा बाजपुर चौक से बस से जम्मू कश्मीर के सांबा के लिए रवाना हुए थे। काशीपुर से पहुंचने पर जवान का घर पर फोन आया था। लेकिन उसके बाद से उनका फोन बंद है और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
ड्यूटी पर अभी तक नहीं पहुंचे हैं रंजीत
जहां एक ओर फोन ना आने के कारण परिजन घबराए हुए थे तो इसी बीच 23 जुलाई को सेना के एक अधिकारी के फोन ने परिजनों की चिताएं और बढ़ा दी। उन्होंने बताया कि कि रंजीत सिंह ड्यूटी पर अभी तक नहीं पहुंचे हैं। सेना के अधिकारी ने भी बताया कि उनका फोन बंद आ रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
रंजीत सिंह के चचेरे भाई बलकार सिंह ने पुलिस को तहरीर दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक सीओ बाजपुर कार्यालय में भी उनके लापता होने की लिखित में सूचना दी गई है। पुलिस जवान की तलाश में जुट गई है। जवान की मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है।