
लॉकडाउन के बीच यूपी के सीतापुर जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आय़ा है। जी हां वीडियो में एक सिपाही डंडे से दारोगा की जमकर धुनाई कर रहा है। इस वाक्या का वीडियो किसी ने वहां कार में बैठे-बैठे बनाया। नगर क्षेत्र में जीआईसी चौराहे पर हुई घटना का संज्ञान लेते हुए एसपी ने तत्काल आरोपी सिपाही को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये वीडियो 21 अप्रैल का है। लॉकडाउन को लेकर कोतवाली नगर में तैनात दारोगा रमेश चौहान की ड्यूटी नगर क्षेत्र में जीआईसी चौराहे पर लगी हुई थी। इनके साथ हमराह फोर्स में अभियोजन कार्यालय में तैनात दिवान राम आसरे यादव भी ड्यूटी पर थे। कोर्ट बंद होने कीवजह से उनकी ड्यूटी वहां लगा दी। वहीं उस दौरान ड्यूटी को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। वाहन चेकिंग करते हुए दोपहर करीब 12 बजे दरोगा रमेश चौहान ने दिवान रामा आसरे को चेकिंग के लिए कहा।इसी पर विवाद हो गया।
आरोप है कि दिवान दारोगा की बात अनसुनी कर कुर्सी पर आराम करता रहा। इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई औऱ सिपाही ने दारोगा की डंडे से धुनाई कर दी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कुल मामले को संज्ञान में लेते हुए राम आसरे यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच के आदेश दे दिए है।