
हल्द्वानी- सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ना पहनने वालों पर हल्द्वानी मंडी प्रशासन सख्त नजर आय़ा। जी हां मंडी सचिव विश्व विजय सिंह देव ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ मंडी में चेकिंग अभियान चलाया और कइयों का चालान किया।
मिली जानकारी के अनुसार मंडी सचिव विश्व विजय सिंह ने मास्क ना पहनने और नियमों का उल्लंघन करने वाले 27 लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी टीम ने चालान काटा। चेकिंग के दौरान मंडी के दो कर्मचारी भी बिना मास्क पहने मिले। चेकिंग टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों से 27 हजार रुपये नगद जुर्माना वसूला । इस दौरान मंडी सचिव ने नियमों का पालन करने की सभी को सख्त हिदायत दी।