Dehradunhighlight

उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

rain and snowfall

देहरादून : बदरीनाथ समेत केदारनाथ में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है। जिससे वहां कड़ाके की ठंड हो गई है। वहीं आस पास के इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने फिर से कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि आज देहरादून में चटख धूप खिली है लेकिन रात के मौसम सर्द हो रहा है। लोगों ने रात में कंबल निकाल लिए हैं लेकिन वहीं दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 3500 मीटर से ऊपर के इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम में इस पूरी बदलाव के बाद ठंड में ओर इजाफा होने की उम्मीद है।मौसम वैज्ञानिक बिक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का एक हल्का सा इम्पैक्ट राज्य के ऊपर दिख रहा है।

वहीं आपको बता दें कि ठंड बढ़ते ही पिथौरागढ़ जिले की सड़कों पर पाला पड़ना शुरू हो गया है। हालांकि अभी पाला जमना शुरू नहीं हुआ है, जो राहत की बात है। पाला गिरने से सुबह-शाम ठंड का असर बढ़ गया है। जिला मुख्यालय सहित जनपद के विभिन्न हिस्सों में रात के समय तापमान 5 से 6 डिग्री पहुंचने लगा है।

Back to top button