Uttarkashihighlight

नशे पर प्रहार : 9 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर अटरेस्ट, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. पुलिस ने नौ लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

9 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर अटरेस्ट

नशे के खिलाफ पुलिस जिले में अभियान चलाए हुए है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की बड़ी मात्रा में नशा तस्कर स्मैक की तस्करी के फ़िराक में है. सूचना पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को उत्तरकाशी के मनेरा बाईपास दिलसौड जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है.

31.13 ग्राम स्मैक बरामद

आरोपी की पहचान दीपक बालियान (38) हाल निवासी देहरादून पुत्र तेजपाल के रूप में हुई है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. आरोपी के पास से पुलिस ने 31.13 ग्राम स्मैक बरामद की है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कॉल सेन्टर मे काम करता था, इसी दौरान वह स्मैक बेचने वालों के सम्पर्क मे आया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button