Smriti mandhana Mehndi Photos: भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी होने वाली है। वो म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छाल के साथ जल्द ही सात फेरे लेंगी। फिलहाल अभी दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं। बीते दिन शुक्रवार को हल्दी की रस्म हुई थी। जिसके बाद आज मेहंदी सेरेमनी है। स्मृति के हाथों पर दूल्हे राजा के नाम की मेहंदी लग गई है। अब इस मेहंदी फंक्शन की फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
Smriti mandhana Mehndi Photos स्मृति के हाथों पर लगी पलाश के नाम की मेहंदी
स्मृति मंधाना ने मेहंदी में पर्पल कलर का आउटफिट पहना हुआ है। जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं। तो वहीं, पलाश गोल्डन आउटफिट में काफी हैडसम लग रहे हैं। मेहंदी फंक्शन से कपल की कई सारी तस्वीरे सामने आई हैं। एक तस्वीर में स्मृति अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
कब है क्रिकेटर स्मृति मंधाना शादी? Smriti mandhana Wedding Date
मेहंदी फंक्शन के साथ स्मृति और पलाश के संगीत सेरेमनी की तैयारी भी तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर इसकी झलक भी सामने आई हैं।
बताते चलें कि स्मृति मंधाना के इन फंक्शन में उनके टीम के साथी भी पहुंचे हैं। इन फंक्शन्स में ‘लड़की वाले’ और ‘लड़के वालों की दो टीम बनी है। बता दें कि 23 नवंबर (Smriti mandhana Wedding Date) को स्मृति शादी के बंधन में बंध जाएंगी।



