highlightNational

कपिल के शो में शूटिंग करने पहुंची स्मृति ईरानी, गार्ड ने कहा-सॉरी मैडम आप अंदर नहीं जा सकती

cm pushkar singh dhami
टीवी अदाकारा से नेता बनीं स्मृति ईरानी कपिल शर्मा शो के सेट पर शूटिंग करने पहुंची थी। वो शो में बतौर गेस्ट नजर आने वाली थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। स्मृति बिना शूटिंग किए ही लौट गईं। स्मृति ईरानी यहां अपनी किताब ‘लाल सलाम’ के प्रमोशन के लिए आने वाली थीं। बताया जा रहा है कि जैसे ही वो गेट पर पहुंची गार्ड ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। आखिरकार स्मृति ईरानी को वापस लौटना पड़ा।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री जब शूटिंग के लिए एंट्रेंस गेट पर पहुंचीं तो वहां का सिक्योरिटी गार्ड अन्ना उन्हें पहचान नहीं पाया। स्मृति ने उसे बताया कि उन्हें सेट पर एपिसोड की शूटिंग के लिए बुलाया गया है। वे शो की स्पेशल गेस्ट हैं। इस पर गार्ड ने कहा कि हमें कोई आदेश नहीं मिला है, सॉरी मैडम आप अंदर नहीं जा सकतीं।

हालांकि असल बात यह है कि गलतफहमी स्मृति ईरानी के ड्राइवर और द कपिल शर्मा शो के गेटकीपर के बीच हुई। इसकी जानकारी ना तो कपिल शर्मा और ना ही स्मृति ईरानी को इसकी जानकारी थी। लेकिन, जब कपिल और उनकी प्रोडक्शन की टीम को इस बात का पता लगा तो सेट पर अफरा-तफरी मच गई। स्मृति ईरानी बिना शूटिंग के ही वापस लौट गईं।

Back to top button