उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और आम जनता इस नई व्यवस्था को लेकर नाराज है। इसी क्रम में बुधवार को राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने देहरादून के बलिवाली स्थित ऊर्जा भवन का घेराव किया।
स्मार्ट मीटर पर जनता नाराज
प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने किया। आक्रोशितों ने स्मार्ट मीटर व्यवस्था को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाल रही है। सेमवाल ने कहा कि स्मार्ट मीटर आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं।
राष्ट्रवादी पार्टी ने दी चेतावनी
सेमवाल का कहना है कि कम बिजली खपत के बावजूद भारी बिल आ रहे हैं। स्मार्ट मीटर और चेक मीटर की रीडिंग में अंतर साफ दिखाता है कि जनता के साथ लूट की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अगले 15 दिनों के भीतर ऊर्जा निगम इस मुद्दे पर कार्रवाई नहीं करता, तो पार्टी जनता के साथ मिलकर ऊर्जा भवन का दोबारा घेराव करेगी।



