highlightPauri GarhwalUttarakhand

पौड़ी में हुआ स्मार्ट बैरक का उद्घाटन, आधुनिक सुविधाओं से किया अपग्रेड

भागदौड़ और थकान भरी ड्यूटी से लौटे जवानों के लिए कोतवाली पौड़ी की बैरक को घर जैसा माहौल देने की कोशिश में अपग्रेड किया गया। यहां पुरानी बैरक को आधुनिक सुविधाओं से तैयार कर स्मार्ट बैरिक के रूप में अपग्रेड किया गया है। जिसमें प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए स्टोरेज बेड, अलमारी, व्यक्तिगत सेल्फ की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।

स्मार्ट बैरक बनाकर पुलिस कर्मियों को दी सौगात

अपग्रेड किए गए इस स्मार्ट बैरक का पौड़ी की कप्तान श्वेता चौबे ने उद्घाटन किया। इस दौरान श्वेता चौबे ने कहा की पुलिस एक अनुशासित बल है जिसमें पुलिस जवान 24 घंटे ड्यूटी में रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। साथ ही लगातार ड्यूटी में रहने के कारण जवानों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से थकान होनी स्वाभाविक है।

अन्य थानों में भी बैरकों को किया जाएगा अपग्रेड

इसे देखते हुए पुलिसकर्मियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आदर्श बैरिक के निर्माण का उद्देश्य बैरक में रहने वाले पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य वातावरण देना है। ताकि बैरक में आराम करने आए जवानों को घर जैसी सुविधा मिल सके और शारीरिक के साथ साथ मानसिक रूप से भी सभी फिट रह सकें। एसएससी श्वेता चौबे ने पौड़ी जिले के अन्य थानों में भी बैरकों को अपग्रेड कर पुलिस स्मार्ट बैरक के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button