highlight

उत्तराखंड : स्मैक तस्कर गिरफ्तार, पकड़ी गई बड़ी खेप

cm pushkar singh dhami

रुड़की: हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक नशा तस्कर को स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर को पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

भगवानपुर पुलिस ने एक तस्कर को 260. 27 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। रुड़की एसपी देहात कार्यालय में एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने खुलासा करते हुए बताया कि भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलवार की रात प्राथमिक अस्पताल के पास एक आरोपी स्मेक की खेप बेचने की फिराक में है।

पुलिस ने दबिश देकर मुकर्रम निवासी सिरचन्दी को साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित पर पहले भी एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित स्मैक की खेत कहां से लेकर आया था इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। एसपी देहात ने थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट की पीठ थपथपाई।

Back to top button