
हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव के भीमराव अंबेडकर पर दिए एक बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है। दलित समाज के लोग इकट्ठा होकर बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और रामदेव से दलित समाज से माफी मांगने की मांग भी उठा रहे हैं। हरिद्वार में भी दलित समाज के लोगों ने सड़कों पर उतर कर योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इतना ही नहीं रामदेव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने बाबा रामदेव का पुतला भी जलाया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बाबा रामदेव ने दलित समाज का अपमान किया है और रामदेव को दलित समाज से माफी मांगनी चाहिए। कुछ ही दिनों पहले आक्रोशित लोगों ने बाबा रामदेव के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। आपको बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव ने एक टीवी चैनल में इंटरव्यू के दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के समर्थकों पर टिप्पणी करते हुए उन्हें वैचारिक आतंकवादी बताया था।