शनिवार को बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे। चार नवंबर को बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार परेड ग्राउंड के पास खेल मैदान में लगा। दरबार की खुशी भक्तों में साफ तौर पर देखी गई। सुबह से ही अगल-अलग राज्यों व उत्तराखंड के दूरस्थ इलाकों से बाबा के भक्त दिव्य दरबार में पहुंचे थे।
भक्तों में दिखा खासा उत्साह
खेल मैदान में श्री राम और जय हनुमान के नारे लगाकर बाबा बागेश्वर की एक झलक पाने के लिए सभी भक्त बेताब दिखे। सुबह से इतंजार कर रहे भक्तों को बाबा बागेश्वर ने काफी इंतजार कराया। दरबार का समय चार बजे का दिया गया था लेकिन बाबा रात आठ बजे के बाद पहुंचे। भक्तों ने जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगाकर उनका भव्य स्वागत किया।
देरी से पहुंचने पर मांगी बाबा ने भक्तों से माफी
मंच में पहुंचने के बाद बाबा बागेश्वर ने अपने देरी से आने का कारण बताया और भक्तों से माफी भी मांगी। धीरेंद्र शास्त्री ने मंच को प्रणाम करते हुए हनुमान जी के चरणों मे शीश नवाया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि देवभूमि में कण कण में भगवान का वास है। सौभाग्य है कि आप लोगों को देवभूमि में जन्म मिला है।
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने दरबार में कही ये खास बातें
हर बार अपनी चमत्कारों और बयानों के लिए पहचाने जाने वाले धीरेंद्र शास्त्री ने इस बार भी मंच से हुंकार भरी और कहा वहां आए भक्तों के अंदर हिन्दू राष्ट्र और सनातन को लेकर अपने बयान दिए। बाबा ने कहा हर घर से एक बच्चा सनातन का कफ़न बांधकर निकलेगा। दुनिया की कोई भी शक्ति हनुमान जी के सामने टिक नहीं सकती।
जब शरीर दूसरा खून स्वीकार नहीं कर सकता है तो हम दूसरे मजहब को क्यो स्वीकार करें। यह देश बाबर का नही, रघुवर का है। पहले जमीनों पर कब्जा कर चादर डाल देते थे। अब जरूरत है बाबर को बेघर कर रघुवर का नाम बढ़ाया जाए। जब उन्हें बागेश्वर नाम सुनाएंगे तो कोई चादर व फादर के निकट नहीं आएगा।
बाबा बागेश्वर धाम ने कहा कि पर्चा तो बहाना है। असल मे तुम सब को सनातनी बनाना है। सनातन के संतों को छोड़कर किसी की क्षमता नहीं है कि बागेश्वर धाम का सामना कर सके। इसके साथ ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उत्तराखंड भारत का शीश है। हमें उत्तराखंड में आकर सिर्फ सनातन और सनातन राष्ट्र दिख रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड के पहाड़ों पर मस्जिद नहीं राम मंदिर का निर्माण होगा।
बाबा बागेश्वर के दरबार में पहुंचे सीएम धामी
बाबा के दिव्य दरबार में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संत गोपालमणि महाराज, देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती, बदरीनाथ से पहुंचे महंत बालक योगेश्वर, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पुरोला विधायक दुर्गेश लाल, राजपुर रोड विधायक खजान दास आदि मौजूद रहे।
देहरादून में लगेगा पांच दिन का दरबार
धीरेंद्र शास्त्री ने जाते जाते अपने भक्तों को खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि आज एक दिन का दरबार लगा है। जल्द ही देहरादून में पांच दिन का दिव्य दरबार लगाया जाएगा और हम देहरादून के पागलों का दम पिएंगे।