Chamolihighlight

औली को दर्द दे गया “सरकारी” कूड़ा, स्कीईंग प्रतियोगिता के बाद लगे कूड़े के ढेर

breaking uttrakhand newsचमोली: औली में हाल ही में संपन्न हुई स्कीईंग प्रतियोगिता में देशभ के करीब ढाई सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में बड़ी संख्या में देश-विदेश से सैलानी और दर्शक भी यहां पहुंचे। आयोजन की जिम्मेदारी सरकार की थी। आयोजन सफल भी रहा, लेकिन ये आयोजन औली को दर्द भी दे गया।

दरअसल, आयोजन के बाद औली की ढलानों पर कूड़े के ढेर नजर आ रहे हैं। सरकारी अधिकारी आयोजन के बाद ये भूल गए कि कूड़े को भी वापस लेकर जाना है। आयोजन के बाद कूड़े का दर्द सरकारी अधिकारी औली को दे गए। औली की ढलानों पर अब भी कूड़े के ढेर जमा हैं। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी विभाग अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कितने सजग हैं।

Back to top button