International News

जिंबाब्वे में विमान हादसा, भारतीय अरबपति रंधावा और उनके बेटे समेत छह लोगों की मौत  

जिंबाब्वे में एक विमान हादसे में एक भारतीय अरबपति उद्योगपति और उनके बेटे सहित छह लोगों की मौत हो गई है। हादसे का शिकार होने वाला विमान भारतीय उद्योगपति की कंपनी का निजी विमान था, जो कि जिंबाब्वे के दक्षिणी पश्चिमी इलाके में स्थ्ति एक हीरा खदान के पास तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया।

खनन कंपनी के मालिक थे रंधावा

हादसे में मारे गए अरबपति हरपाल सिंह रंधावा RIOZIM नाम की खनन कंपनी के मालिक थे जो जिंबाब्बे में सोने, कोयले का खनन करती है और साथ ही निकल और तांबे जैसी धातुओं की रिफाइनिंग का भी काम करती है।

विमान में सवार सभी छह लोगों की मौत

वहीं जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वह सेना 206 एयरक्राफ्ट था। सिंगल इंजन वाले इन विमान का स्वामित्व कंपनी रियोजिम के पास है। यह विमान राजधानी हरारे से मुरोवा हीरे की खदान जा रहा था। इसी दौरान माशावा इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमें विमान में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात से आठ बजे के बीच की है। 

Back to top button