International News

पाकिस्तान में बिगड़े हालात, लग सकता है मार्शल लॉ, पीटीआई ने लगाया मारपीट का आरोप, देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी

बीते दिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद पूरे देश में हिंसा देखने को मिली है। देशभर में उनके समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।  पाकिस्तानी पुलिस और रेंजर्स के साथ भिड़ंत हो रही है। कई शहरों में आगजनी और तोड़-फोड़ की घटनाएं हुई हैं जिसमें अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं काफी लोग घायल भी हुए हैं।

लग सकता है पाकिस्तान में मार्शल लॉ

पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद लगातार देश में हिंसा देखने को मिल रही है। कई लोग इस हिंसा में मारे जा चुके हैं। वहीं बिगड़ते हालात देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर स्थिति और ज्यादा बिगड़ी तो पाकिस्तान में मार्शल लॉ लग सकता है ।

पूर्व पीएम के साथ हुई मारपीट- पीटीआई

बता दें कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने पूरे देश में पार्टी समर्थकों से विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। वहीं पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि जब तक उनकी मुलाकात इमरान खान से नहीं कराई जाएगी, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। वहीं कुरैशी ने ये भी आरोप लगाया कि जब तक इमरान की गिरफ्तारी हुई उस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई हैं। उन्होनें पूर्व पीएम के साथ इस तरह का व्यवहार करने के लिए कड़ी निंदा की है।

अल कादिर ट्रस्ट मामले गिरफ्तार हुए पूर्व पीएम


बता दें कि पूर्व पीएम इमरान खान के ऊपर कई सारें मुकदमे दर्ज है लेकिन जिस मामले में बीते दिन 9 मई को उन्हें गिरफ्तार किया गया, वो है- अल कादिर ट्रस्ट मामला। ये मामला अल कादिर ट्रस्ट विश्वविद्यालय से जुड़ा है। आरोप हैं कि उन्होंने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री रहते हुए अपनी पत्नी बुशरा बीबी और पीटीआई के कुछ अन्य नेताओं के साथ मिलकर अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट का गठन किया था। इसका उद्देश्य पंजाब के सोहावा जिला झेलम में ‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा’ प्रदान करने के लिए ‘अल-कादिर विश्वविद्यालय’ स्थापित करना था। हालांकि, इसी मामले में इमरान पर अरबों रुपए के घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इस मामले में खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी और बुशरा की सबसे करीबी दोस्त फराह गोगी भी आरोपी हैं। फराह पिछले साल उसी दिन मुल्क छोड़कर भाग गई थीं, जिस दिन इमरान की सरकार गिरी थी।

देश में बिगड़े हालात, कई लोगों की हिंसा में मौत

पाकिस्तान मे पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों द्वारा लाहौर, रावलपिंडी, बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा, पेशावर और बन्नू शहरों में भी जोरदार प्रदर्शन किए गए हैं। वहीं क्वेटा में प्रदर्शनकारियों और फोर्स के बीच हुई झड़पों में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है। इसके अलावा पूरे पाकिस्तान में अब तक 15 लोगों के मरने की खबर भी सामने आई हं। पीटीआई कार्यकर्ताओं ने रावलपिंडी के आर्मी हेडक्वार्टर में तोड़फोड़ की। वहीं, लाहौर में गर्वनर हाउस को जला दिया। कराची के कैंट एरिया में भी हमला किया। वहीं देशभर में प्राइवेट स्कूल आज बंद किए गए हैं। राजधानी इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है। ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया पर रोक लगा दी गई है। साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

Back to top button