Trending : 'रात होते ही नागिन बन जाती है पत्नी, मुझे बचा लो साहब', सहमे पति ने DM से लगाई गुहार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘रात होते ही नागिन बन जाती है पत्नी, मुझे बचा लो साहब’, सहमे पति ने DM से लगाई गुहार

Uma Kothari
2 Min Read
sitapur-man-says-his-wife-turns-into-naagin-snake-at-night

यूपी के सीतापुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। यहां पर एक पति अपनी पत्नी से परेशान है। पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए DM एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी पत्नी से जान बचाने की गुहार लगाई है। उसने गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे मेरी पत्नी से बचा लिजिए। वो रात को नागिन बनकर मुझे डराती और डसती है।

पति ने DM से लगाई गुहार

दरअसल ये पूरा मामला महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव का है। गुहार लगाने वाले शख्स का नाम मेराज है। वो काफी डरा और सहमा हुआ है। फिलहाल मेराज की पत्नी मायके में रह रही है। मेराज की शादी राजपुर गांव की रहने वाली नसीमुन के साथ हुई थी। पहले दोनों अच्छे से साथ रहते थे। लेकिन कुछ ही महीनों बाद पति दहशत में रहने लग गया। साथ ही उसे अपनी पत्नी का डर सताने लगा।

‘रात होते ही नागिन बन जाती है पत्नी, मुझे बचा लो साहब’

पत्नी से परेशान होकर शनिवार को डीएम की अध्यक्षता वाले संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उसने एक प्रार्थना पत्र दिया। उसने अधिकारियों से गुहार लगाई कि उसे उसकी पत्नी से बचा लो। पत्र में मेराज ने लिखा कि उसकी पत्नी रात को नागिन बनकर उसे डराती और डसती है। पती द्वारा ये भी कहा गया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान है। रात को वो अक्सर उसे डराती है। जिसके चलते वो सो नहीं पा रहा है।

मेराज का कहना है कि वो रात में जब जग जाता है तो उसकी पत्नी उसे नहीं डस पाती। जिसके चलते उसकी जान बच जाती है। फिलहाल पती द्वारा पत्र की जांच की जा रही है।

पत्नी की करवा चुका है झाड़ फूंक

पत्नी रात को नागिन बनती है इसके लिए मिराज ने उसका झाड़ फूंक भी करवाया। साथ ही इस मामले पर पहले ही महमूदाबाद कोतवाली में पंचायत हो चुकी है। लेकिन इसका हल नहीं निकल पाया। इलाके के लोग भी इसको लेकर हैरान है।

Share This Article